UP PCS 2020 LATEST NEWS
UP PCS 2020 EXAM की तिथि टालने की माँग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वार्षिक कैलेण्डर में मई एवं जून के महीने में कई परीक्षाएँ प्रस्तावित हैं। जिसमें UP PCS 2020 EXAM प्रमुख है। लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रम न करने की घोषणा की है। इसी को आधार मानकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में मई एवं जून में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की माँग की है। जिसमें चार बड़ी परीक्षाएँ शामिल है- एपीओ मेन्स 2018, उद्योग विभाग की सहायक प्रबन्धक (गैर तकनीकि), सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा 2019 एवं UP PCS 2020 प्रारम्भिक। यह पत्र प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने लिखा है। साथ ही परीक्षा के लिए जून के बाद नये संसोधित कैलेण्डर जारी करने की भी माँग की।
गौरतलब हो कि UP PCS 2020 प्रारम्भिक परीक्षा के लिए कैलेण्डर में प्रस्तावित तिथि 21, जून 2020 थी।
UP PCS से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए इसे अवश्य देखेंः-
UPPSC PCS 2020 Notification and Other Details
पद बढ़ाने की माँग
इस लॉकडाउन में भी आयोग द्वारा UP PCS 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इस काम से प्रतियोगी खुश है। परन्तु पदों की संख्या अपेक्षा से कम होने की वजह से प्रतियोगी नाराज भी दिख रहे हैं। आयोग की नोटिफिकेशन में PCS के लिए 200 पदों को दर्शाया गया है। परन्तु एसीएफ-आरएफओ (ACF/RFO) के लिए अभी भी अधियाचन नहीं प्राप्त हुआ है। इसीलिए अभी तक इसके पदों की संख्या निर्धारित नहीं की जा सकी है। मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह का कहना है कि अधिकांश विभागों का अधियाचन नहीं मिला है। इससे उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की अनदेखी करने का सवाल उठ रहा है। विभागों द्वारा पदों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट UPPSC.UP.NIC.IN से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
One thought on “UP PCS 2020 LATEST NEWS”