UP Board Result 2020 Date of Class 10th And 12th
UP Board High School/UP Board Intermediate
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे UP Board Result के बारे में। जैसा कि आप को पता ही होगा कि मौजूदा समय में लॉकडाउन में कुछ छूट मिल गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने UP Board Result 2020 Date से सम्बन्धित एक बड़ी जानकारी दी है। इस जानकारी के अनुसार UP Board High School/UP Board Intermediate का रिजल्ट जून माह के अन्तिम सप्ताह में आने की सम्भावना है।
गौरतलतब हो कि Bihar Board द्वारा पहले ही रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। वहीं अब UP Board भी रिजल्ट निकालने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा जी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल 56,11,072 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। जिसमें हाई स्कूल में 30,24,632 एवं इण्टरमीडिएट में कुल 25,86,440 अभ्यर्थी थे। हाई स्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 16,62,334 छात्र व 13,62,298 छात्राएँ शामिल थी। वहीं इण्टरमीडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र तथा 11,21,836 छात्राएं हैं। उन्होंने आगे बताया कि High School में 2,79,656 और Intermediate में 2,00,935 तथा कुल 4,80,591 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
UP Board Examination : यूपी बोर्ड परीक्षाएँ
UP Board द्वारा बोर्ड की परीक्षाएँ प्रत्येक वर्ष की भाँति फरवरी एवं मार्च में सम्पन्न करा दी गई थी। हाई स्कूल की परीक्षा इस वर्ष18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 के मध्य कराई गई थी। जबकि 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच सफतापूर्वक सम्पन्न करा दी गई है। परन्तु इसका रिजल्ट देर से आने का सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन है। परीक्षा सम्पूर्ण होते ही देशव्यापी लॉकडाउन लग गया जिसके कारण इसकी कॉपियों का मूल्यांकन निर्धारित समय से नहीं हो सका।
कॉपियों का मूल्यांकन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा निर्धारित समयान्तर्गत कुशलतापूर्वक सम्पूर्ण करायी जा चुकी थी। कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च 2020 से शुरु किया गया परन्तु लॉकडाउन के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ गया। रिजल्ट में ज्यादा देरी न हो इसके लिए कॉपियों का मूल्यांकन लॉकडाउन में ही पुनः शुरु कराया गया। कॉपियों का मूल्यांकन ग्रीन जोन के अन्तर्गत आने वाले 20 जिलों में 05, मई से, ऑरेन्ज जोन में आने वाले जिलों में 12, मई एवं रेड जोन के जिलों में 19, मई से शुरु किया गया। कॉपियों का मूल्यांकन बीते मंगलवार को सम्पूर्ण हो चुका है।
डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कुल 3,09,61,577 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जिसके लिए कुल 281 मूल्यांकन केन्द्र स्थापित किये गये थे। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए विषयवार अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को बुलाया गया था। मूल्यांकन के साथ-साथ कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेन्शिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया था।
UP Board Result 2020 Date of Class 10th And 12th
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी ने यहा कहा कि UP Board द्वारा 10वीं 12वीं रिजल्ट के लिए अभी कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं है। परन्तु उन्होंने आगे कहा कि परिणाम 25 जून से 28 जून के बीच कभी भी जारी किये जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि परिणाम इस पर निर्भर करते हैं कि बोर्ड कितनी तेजी से रिजल्ट तैयार करता है। दिनेश शर्मा द्वारा यह प्रतिक्रिया उन पर आई जब लगभग सभी खबरें आ रहीं हैं कि रिजल्ट 27 जून 2020 को आयेगा। फिलहाल उन्होंने साफ तौर पर यह कहा है कि रिजल्ट की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।
UP Board Result Kaise Dekhe?
UP Board Result देखने के लिए आपको सर्वप्रथम आपको upresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आप 10वीं/12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें। तत्पश्चात आप अपना रोल नम्बर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
अगर आप इण्टर की परीक्षा दे चुके हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिये गये लिंक से इसके बारे में सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।