UP BOARD RESULT 2020 CLASS 10TH AND 12TH DATE.
बड़ी खबरः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरु
UP BOARD CLASS 10TH AND 12TH RESULT 2020 में हुई देरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस लॉकडाउन के बीच एक अहम फैसला लिया। UP BOARD ने परीक्षा के कॉपियों के मूल्यांकन के तिथि तय कर दी है। कॉपियों का मूल्यांकन 05, मई से शुरु होगा। यह प्रक्रिया 25, मई तक पूरी की जानी है। इसकी जानकारी UPMSP की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दी है। इस बार 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। UP BOARD परीक्षा में लगभग 56 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। COVID-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया जाएगा।
इसे भी देखेंः- UP LEKHPAL RECRUITMENT 2020 चकबन्दी लेखपाल भर्ती
UP BOARD 10TH AND 12TH RESULT 2020 से सम्बन्धित अफवाह
इस खबर के आने के पहले UP BOARD 10TH AND 12TH RESULT 2020 से सम्बन्धित कई अफवाहें चर्चा में थी। एक अफवाह यह थी कि लॉकडाउन के चलते सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा। सभी के अंक पत्र में नम्बर नहीं लिखे जाएंगे। केवल पास लिखा जाएगा। कुछ छात्र/छात्राओं से उत्तीर्ण कराने के लिए धन की माँग की भी अफवाह चर्चा में थी।
परन्तु यह सब मात्र एक अफवाह थी। इस पर ध्यान ने दें। इस अफवाह के सन्दर्भ में सूचना भी दी गई थी। यह सूचना आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह सूचना सचिव नीना श्रीवास्तव जी द्वारा जारी की गई थी। यह दिनांक 21, अप्रैल 2020 को जारी की गई थी।

इसे भी देखेंः- UPPSC PCS 2020 Notification and Other Details
UP BOARD RESULT 2020 कब आएगा?
इससे पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि रिजल्ट मई माह तक आ जाएगा। परन्तु जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि कॉपियों को मूल्यांकन 05 मई से शुरु होगा और 25 मई तक चलेगा। मूल्यांकिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरु करेगा। और यह तय है कि मूल्यांकन के बाद ही रिजल्ट की प्रक्रिया शुरु होगी। जिसमें 10-12 दिन तक लग सकते हैं। ऐसे में UP BOARD 2020 का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में आने की प्रबल सम्भावना है। UP BOARD RESULT घोषित होने के बाद आप UPMSP.EDU.IN पर नतीजे देख सकेंगे।
Thanks sir
Welcome Dear…..