Allahabad University Entrance Exam Date
Allahabad University Entrance Exam Date Declared
Allahabad University Courses के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। फिलहाल इसके लिए आवदेन की अन्तिम तिथि निर्धारित नहीं हुई है। परन्तु Allahabad University Entrance Exam Date निर्धारित की जा चुकी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षाएँ 01, अगस्त 2020 से 14, अगस्त 2020 तक आयोजित की जानी तय है। इसकी सूचना इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिनांक 15, मई 2020 को दी गई।
Exam Details
Course Name | Exam Date |
UGAT | 01 और 04 अगस्त 2020 |
B.A. LL.B | 05, अगस्त 2020 |
I.P.S. (Institute of Professional Study) | 06 से 07 अगस्त 2020 |
LL.B. & LL.M. | 08 अगस्त 2020 |
PGAT-I (M.A., M.Sc., M.Com. etc.) | 10 अगस्त 2020 |
PGAT-II (B.Ed, E.Ed, M.B.A., M.Ped. etc) | 11 से 14 अगस्त 2020 |
Entrance Exam Result Date
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम परीक्षा से आयोजन से 20 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब हो कि अभी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है। आवेदन पूर्ण के उपरान्त 01 सप्ताह के भीतर आवेदकों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे। Entrance Result आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर देख सकते हैं।
Exam Center
प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण तो हो चुका है। परन्तु परीक्षा केन्द्र का निर्धारण अभी भी नहीं हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण अभी तक आवेदन प्रक्रिया का सम्पूर्ण न होना है। जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी। परीक्षा केन्द्र का भी निर्धारण हो जाएगा।
Allahabad University Courses : LLB
अब तक किए गए आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पिछली बार 1.14 लाख आवेदन किए गए थे। जिसमें से 66% छात्र और 34% छात्राएँ शामिल थे। दिव्यांग अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 858 थी।
Allahabad University Courses के लिए अब तक कुल 33,108 आवेदन किए जा चुके हैं। जिसमें से 10,007 ने अन्तिम तौर पर प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।